ED Raid Continues for Cecond Day in Haryana: ED की टीम हरियाणा (Haryana) में दो दिनों से छापेमारी कर रही है। प्रदेश में विभिन्न जगहों पर नेताओं और कारोबारियों के घरों पर छापेमारी चल रही है।
इसी कड़ी में हिसार में बुधवार सुबह सात बजे ED ने इनेलो के वरिष्ठ नेता राम भगत गुप्ता के ग्रीन पार्क स्थित घर और उनके बेटे संजय गुप्ता के ऑटो मार्केट स्थित महिंद्रा शोरूम (Mahindra Showroom) पर छापेमारी की।
ED की टीम की कार्रवाई सुबह से ही चल रही है। इस दौरान किसी को भी घर और शोरूम में न तो घुसने दिया जा रहा है न ही बाहर जाने दिया जा रहा है। विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई को जीएसटी चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, शहर के Urban State Area में कोठी नंबर दो स्थित अंजनी खारिया वाला के आवास पर ED की छापेमारी चल रही है। अंजनी खारिया वाला अग्रसेन भवन के प्रधान हैं। उनके आवास पर सुबह से ही ED की छापेमारी चल रही है। वहीं हांसी की अनाज मंडी में भी एक कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है।
आपको बता दें कि 24 जून को इनेलो नेता राम भगत गुप्ता के बेटे संजय गुप्ता के Mahindra Showroom से तीन बदमाशों ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इस दौरान शोरूम पर करीब 30 राउंड फायरिंग की गई थी। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। बदमाश मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।
वहीं, मंगलवार की रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा में कई साल पहले हुए दस हजार करोड़ के वैट रिफंड घोटाले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 14 जिलों में छापेमारी की। ईडी की यह कार्रवाई घंटो तक जारी रही।
हरियाणा में वैट घोटाले की शुरुआत कैथल से हुई थी। ED ने वैट घोटाला मामले में सेवानिवृत्त उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त नरेंद्र कुमार रंगा के घर पर छापा मारा। इस दौरान ED द्वारा कई दस्तावेज खंगाले गए।