ED ने लौटाई JSW की 4025 करोड़ रुपये की संपत्ति, जानिए कारण…

Central Desk
1 Min Read

ED Return JSW’S Assets :  एनफोर्समेंट डायरेक्टर यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शनिवार को यह जानकारी शेयर की गई है कि उसने JSW को 4025 करोड़ रुपये की संपत्ति (Assets) लौटा दी है।

कंपनी  दिवाला और दिवालियापन संहिता (IBC) के तहत पूर्ववर्ती भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड की संपत्तियों के लिए एक सफल समाधान आवेदक थी।

पोस्ट में बताया गया है कि ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 5 के तहत इन संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया था, क्योंकि पूर्ववर्ती प्रमोटरों ने बैंकों को धोखा देकर निजी निवेश के लिए बैंक के धन का दुरुपयोग किया था।

11 दिसंबर को Supreme Court की मंजूरी के बाद संपत्ति लौटा दी। कोर्ट  ने इस मुद्दे को खुला छोड़ दिया। इस प्रक्रिया से यह स्पष्ट होता है कि ED और न्यायालयों के बीच समाधान प्रक्रिया में संभावित कानूनी जटिलताएं अभी भी बरकरार हैं।

इससे भविष्य में इस मामले में होने वाली अपेक्षाएं और भी महत्वपूर्ण होंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article