ED tightens grip on former Haryana CM Bhupendra Hooda: ED ने हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और एमार और MGF Developments Limited सहित अन्य लोगों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में स्थित 834 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है।
ED ने कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी ने 401.65479 एकड़ में फैली और 834.03 करोड़ रुपए कीमत की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है, जो Emaar India Limited (501.13 करोड़) और MGF डेवलपमेंट्स लिमिटेड (332.69 करोड़ रुपए) से संबंधित है।
ईमार और MGF Developments दोनों की गुरुग्राम के सेक्टर 65 और 66 में आवासीय प्लॉट वाली कॉलोनी के लिए नगर और ग्राम आयोजना विभाग (DTCP) से 11 नवंबर, 2010 को प्राप्त लाइसेंस के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग के लिए जांच की जा रही है।
ED ने हरियाणा के तत्कालीन CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा, तत्कालीन निदेशक DTCP, त्रिलोक चंद गुप्ता, Emaar MGF Land Limited और 14 अन्य कॉलोनाइजर कंपनियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है।