मुंबई: शिवसेना नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) की पत्नी Varsha Raut से पात्रा चॉल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शनिवार को मुंबई स्थित दफ्तर में पूछताछ कर रही है।
ED की टीम वर्षा राऊत (Varsha Raut) के बैंक खाते में अज्ञात व्यक्ति की ओर से भेजे गए एक करोड़ 6 लाख रुपये के बारे में भी छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि ED की टीम इसी मामले में आज संजय राऊत और उनकी पत्नी वर्षा राऊत को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ करने वाली है।
वर्षा राऊत कल ED दफ्तर में नहीं उपस्थित नहीं हुई
संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत को ED ने 4 अगस्त को समन जारी कर 5 अगस्त को दफ्तर में हाजिर होने का आदेश दिया था।
लेकिन वर्षा राऊत कल ED दफ्तर में नहीं उपस्थित नहीं हुई थी। आज दिन में 11 बजे वर्षा राऊत ED दफ्तर (ED office) में उपस्थित हुई और उनकी पूछताछ शुरु कर दी गई है।
संजय राऊत के भाई सुनील राऊत ने कहा कि ED की टीम भाजपा के इशारे पर सिर्फ फंसाने के लिए संजय राऊत से पूछताछ कर रही है।
अब इस मामले में उनकी पत्नी वर्षा को भी बुलाया है। ED में अगर हिम्मत है तो पात्रा चॉल प्रोजेक्ट (Patra Chawl Project) में शामिल 9 ठेकेदारों को भी पूछताछ के लिए बुलाए, इनमें भाजपा का मोहित कंबोज भी शामिल है।