आगरमालवा: नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने पर आगरमालवा के एक युवक पर बुधवार को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 13 आरोपितों में से अब तक आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी पांच और लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी (Raid) कर रही है।
पुलिस कोतवाली थाना प्रभारी हरीश जेजुरीकर ने बताया कि बुधवार को 25 वर्षीय युवक आयुष माली पर हुए हमले के मामले में अमन पिता रईस मिस्त्री, अरबाज, सलमान, आसिफ, मुन्ना, चीकू, अम्मू और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पांच आरोपितों की तलाश की जा रही है। इनमें सरफराज, फिरदौस, समीर, साजिद और मकबूल शामिल हैं।
घायल आयुष का उज्जैन में उपचार चल रहा
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को BJP की पूर्व नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने पर आयुष माली नामक युवक पर 13 लोगों ने एकमत होकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया था।
घायल आयुष का उज्जैन में उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आशुतोष सोनी की शिकायत (Complaint) पर रिपोर्ट दर्ज कर थी।