Abhijit Gangopadhyay’s Election Campaign ECI banned : सोमवार को चुनाव आयोग ने कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज और BJP उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय (Abhijit Gangopadhyay) पर कड़ा ऐक्शन लिया।
उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है। आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष Mamata Banerjee के खिलाफ अशोभनीय और अभद्र टिप्पणी करने को लेकर यह कार्रवाई की है।
आयोग ने गंगोपाध्याय की टिप्पणी की कड़ी निंदा भी की है।
आयोग ने अपने आदेश में गंगोपाध्याय पर अगले 24 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी है। आज शाम 5 बजे तक यह पाबंदी जारी रहेगी।