FIR Against Claiming about EVM Hack : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की Cyber शाखा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM ) की ‘फ्रीक्वेंसी’ से छेड़छाड़ कर EVM को Hack कर सकने का दावा करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी सैयद शुजा द्वारा किया गया दावा झूठा और निराधार है।
अधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर को दक्षिण मुंबई के साइबर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत ‘‘इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ’’ FIR दर्ज की गई।
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक व्यक्ति को यह दावा करते सुना जा सकता है कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में EVM की ‘फ्रीक्वेंसी’ से छेड़छाड़ कर उसे (EVM को) हैक कर सकता है, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई की।
निर्वाचन आयोग ने 2019 में भी इसी तरह का दावा करने के लिए शुजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘झूठे दावों से जुड़ी इसी तरह की एक घटना में आयोग के निर्देश पर 2019 में दिल्ली में इसी व्यक्ति (शुजा) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जो किसी अन्य देश में छिपा हुआ है।’’
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और मुंबई पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है तथा इस तरह की ‘‘दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों’’ में संलिप्त ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति की पहचान व गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
अधिकारी ने बताया कि इस तरह की हरकतें एक गंभीर अपराध है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
आयोग ने कहा है कि EVM ऐसी मशीन है जिसे ‘वाई-फाई’ या ‘ब्लूटूथ’ सहित किसी भी नेटवर्क से नहीं जोड़ा जा सकता। इसने इस बात पर भी जोर दिया है कि ईवीएम के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।
सुप्रीम कोर्ट ने भी EVM पर अपना भरोसा जताया है।