जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल

इसमें दो जवानों के घायल होने की सूचना मिल रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से सेना के अस्पताल में ले जाया जा रहा है।

Central Desk

Encounter in Doda: गुरुवार को जम्मू- कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा (Doda) जिले के कास्तीगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई।

इसमें दो जवानों के घायल होने की सूचना मिल रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से सेना के अस्पताल में ले जाया जा रहा है।

जारी है सर्च अभियान

बता दें कि डोडा में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन का आज चौथा दिन है। सोमवार को यहां सेना के सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान गोलीबारी हुई थी जिसमें भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए थे।

इसके बाद से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू- कश्मीर पुलिस ने कहा, ‘डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

यह घटना डोडा मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए एक अधिकारी सहित चार सेना के जवानों के शहीद होने के कुछ दिनों बाद हुई है।