बॉलीवुड स्टार सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, अबकी बार 5 करोड़…

Central Desk
1 Min Read

Threat to Salman Khan : बॉलीवुड स्टार Salman Khan को फिर धमकी मिलने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार गैंगस्टर Lawrence Bishnoi के भाई Anmol Bishnoi की तरफ से धमकी दिलवाई गई है।

अभी तक पुलिस ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है। बीते सप्ताह भी सलमान को धमकी मिली थी। उनसे 2 करोड़ रुपये मांगे गए थे।

मंदिर में जाकर माफी मांगने की भी बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें कहा गया है कि यह लॉरेंस के भाई की ओर से भेजा गया मैसेज है।

संदेश के जरिए 5 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई है। यह भी बताया जा रहा है कि यातायात पुलिस को मिले मैसेज में सलमान से फिरौती के साथ-साथ मंदिर जाकर माफी मांगने के लिए भी कहा गया है।

मैसेज में कहा गया है, ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहता है, तो उसे हमारे (बिश्नोई समुदाय) के मंदिर जाना होगा और माफी मांगनी होगी या 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो हम उसे मार देंगे। हमारा गैंग अब भी सक्रिय है।’

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article