पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल को को दी गई डॉक्टरेट की मानद उपाधि

नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटेग सेंटर गुलमोहर (India Habitat Center Gulmohar) में USA के मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित मानद उपाधि पुरस्कार वितरण समारोह में चांसलर डॉ. जॉन एल कालारस, वाइस चांसलर डॉ. सौफी नुवानी व देश के कई शीर्ष अधिकारी सहित विदेशी दर्जनों अतिथियों की उपस्थिति में पलामू निवासी प्रख्यात पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल को Doctorate की मानद उपाधि से नवाजा गया।

Central Desk
2 Min Read

Environmentalist Kaushal Kishore Jaiswal Given honorary Doctorate Degree: नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटेग सेंटर गुलमोहर (India Habitat Center Gulmohar) में USA के मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित मानद उपाधि पुरस्कार वितरण समारोह में चांसलर डॉ. जॉन एल कालारस, वाइस चांसलर डॉ. सौफी नुवानी व देश के कई शीर्ष अधिकारी सहित विदेशी दर्जनों अतिथियों की उपस्थिति में पलामू निवासी प्रख्यात पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल को Doctorate की मानद उपाधि से नवाजा गया।

पर्यावरणविद कौशल को पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हें डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया है।

मौके पर कौशल किशोर की धर्मपत्नी सह मुखिया पूनम जायसवाल व सूरज जायसवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में दुनियां के विभिन्न क्षेत्रो में असाधारण कार्य करने वाले कई महान हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।

पर्यावरणविद ने पर्यावरण धर्म के प्रावधानों के तहत सम्मान समारोह के मौके पर अफगानिस्तान के डॉ. तानजिरे और ऑस्ट्रेलिया के डॉ. पिक गैफनी को कपूर का पौधा देकर उनका सम्मान किया।

कौशल ने उन्हें अपनी जन्मभूमि पर नवनिर्मित पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित भी किया। पर्यावरणविद कौशल को मिले Doctorate की उपाधि से उनके परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों में अपार हर्ष है। Doctorate की उपाधि लेकर लौटे श्री कौशल के शुभचिंतकों व परिजनों ने मंगलवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्वागत करने वालों प्रो. अरुण कुमार जायसवाल, छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल, कोमल जायसवाल, शिल्पा जायसवाल, आराध्या जायसवाल, आशिविका जायसवाल आद्रिका जायसवाल, अनुषा जायसवाल समेत कई लोग शामिल थे।

Share This Article