Private Hospital Dishonesty : इस तरह की नीचता, बेरहमी और बेईमानी (Dishonesty) की घटनाएं देश के विभिन्न क्षेत्रों के अस्पतालों (Hospitals) में घटती रहती हैं।
बड़े प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital) से भी इस तरह की खबरें आती रहती हैं कि मरीज की मौत (Patient Death) के बाद भी परिजनों से डॉक्टर पैसा ऐंठते हैं।
ताजा मामला UP के बांदा (Banda) जिलाअस्पताल का है।
बताया जाता है कि यहां एक डॉक्टर ने मृत व्यक्ति के लिए ब्लड टेस्ट (Blood Test) और सीटी स्कैन (CT Scan) की जांच लिख दी।
परिजनों ने जब हंगामा शुरू किया तो डॉक्टर पर्चा लेकर उसे फाड़ते हुए भाग खड़ा हुआ।
परिजनों की शिकायत पर CMO सहित स्वास्थ्य विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
CMO का कहना है कि 3 दिन में जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, बदौसा क्षेत्र दुबरिया इलाके के रहने वाले 82 वर्षीय भोला पाल की सोमवार सुबह तबीयत बिगडी तो परिजन उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजन बुजुर्ग को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे ही थे कि उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने जब डॉक्टर से पर्चा मांगा तो उसको पर्चा भी नही दिया और धमकी देते हुए भगा दिया। बांदा के CMO डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में मौके पर पहुंचा था।
परिजनों से बात की है। उनकी शिकायत के आधार पर एक जांच कमेटी बनाई गई है। 3 दिन में जांच रिपोर्ट आएगी, जिसके बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।