चुनाव के अंतिम चरण में भी पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में हो रही हिंसा, EVM को पानी में फेंका और …

Digital Desk
2 Min Read

Violence in Voting : शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के अंतिम सातवें चरण में हो रही वोटिंग (Voting) के दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई जगहों से झड़प की खबरें सामने आ रही हैं।

जयनगर लोकसभा सीट (Jainagar Lok Sabha Seat) के कुलटाली में वोट (Vote) देने जाने से रोके जाने पर नाराज ग्रामीणों ने मतदान केंद्र से EVM ले जाकर तालाब में फेंक दिया।

यह घटना कुलतली के मेरीगंज नंबर 2 जोन के बूथ नंबर 40 और 41 में हुई। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि टीम को रास्ते में ही रोक लिया गया।

एक भाजपा कार्यकर्ता घायल

BJP का दावा है कि सुबह से हीBJP कार्यकर्ताओं के एक वर्ग को बैठने तक नहीं दिया है। उन्हें इस हद तक पीटा गया कि वे उठ नहीं सके। पुलिस आई और कुछ नहीं कर पाई।

ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने उन्हें वोट देने से रोका।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस पूरे तनाव के बीच एक बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया।

सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होना था, लेकिन मेरीगंज जोन 2 के बूथ 40 और 41 पर मतदान बाधित हो गया। बाद में वैकल्पिक EVm लाकर वहां वोटिंग शुरू की गई।

Share This Article