Union Environment Minister Bhupendra Yadav: एक कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कहा, अगर बैलट पेपर से चुनाव कराए जाते तो कम से कम 2 लाख पेड़ काटने पड़ते।
EVM ने ना केवल विपक्ष के झूठ की पोल खोल दी, बल्कि यह वृक्षों के संरक्षण के लिए भी उपयोगी साबित हो रही है।
मंत्री ने दिल्ली की बारिश के बाद पैदा हुए हालातों को लेकर आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि एक बार की बारिश के बाद ही पदा हुए जलजमाव के हालात के जिम्मेदार नालों और नालियों में जमा कचरा और पॉलीथीन है।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा Launch किए गए मिशन लाइफ के तहत लोगों को जागरूक करना चाहिए। लोगों को संसाधनों का इस्तेमाल बहुत ही सावधानीपूर्वक और विवेकपूर्ण ढंग से करना चाहिए।