इधर पूरी होगी वोटिंग की प्रक्रिया और उधर शुरू हो जाएगा एग्जिट पोल का फ्लो, कांग्रेस पहले ही बाहर

Digital Desk
2 Min Read

Exit Poll : आज यानी 1 जून को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के अंतिम चरण की वोटिंग (Voting) प्रक्रिया शाम 6 बजे खत्म हो जाएगी। 19 अप्रैल से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

जैसे ही आज वोटिंग की प्रक्रिया खत्म होगी दूसरी ओर विभिन्न चैनलों में एग्जिट पोल (Exit Poll) का फ्लो शुरू हो जाएगा।

कांग्रेस ने डिबेट का किया बहिष्कार

इससे पहले ही कांग्रेस पार्टी (Congress) ने साफ कर दिया है कि एग्जिट पोल (Exit Poll) पर टावी चैनलों पर होने वाली डिबेट (Debate) में उसके नेता और प्रवक्ता हिस्सा नहीं लेंगे।

कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कहा कि 4 जून को परिणाम आने के बाद कांग्रेस डिबेट में शामिल होगी।

कांग्रेस के इस फैसले पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तंज कसा है। शाह ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही डिनायल मोड में आ गई है। उसे अपनी हार का पता चल गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, Exit Poll लंबे समय से होते रहे हैं। लेकिन हार की वजह से उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या सफाई दी जाए।

राहुल गांधी ने कांग्रेस का चार्ज ले लिया है और इसीलिए डिनायल मोड में हैं।

शाह ने कहा कि कांग्रेस को डिनायल मोड में नहीं जाना चाहिए। शाह ने कहा, BJP ने भी कई चुनाव हारे हैं लेकिन कभी डिबेट को बायकॉट नहीं किया।

Share This Article