Lok sabha Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट 4 जून को आएगा। लेकिन इसके पहले सर्वे एजेंसियों की ओर से जारी Exit Poll में NDA सरकार को बंपर बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।
तमाम Exit Poll में NDA को 300+ सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इन्हीं के बीच एक ऐसा Exit Poll सामने आया है जिसमें I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जाहिर किया है।
DB लाइव के Exit Poll में I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान है। DB लाइव ने अपने अनुमान में दावा किया है कि I.N.D.I.A गठबंधन 260 से 290 सीटें हासिल कर सकता है।
इस Exit Poll में उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A गठबंधन को शानदार प्रदर्शन करने का अनुमान लगाया गया है। इसमें दावा किया गया है कि I.N.D.I.A गठबंधन को 32 से 34 सीटें मिल सकती है। वहीं NDA गठबंधन को 46 से 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
डीबी लाइव के Exit Poll में अनुमान जाहिर किया गया है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) शानदार प्रदर्शन करेगी।
अनुमान लगाया गया है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 26 से 28 सीटें जीत रही है। वहीं BJP को 11 से 13 सांसदों से संतोष करना होगा।
DB लाइव के Exit Poll में अनुमान लगाया गया है कि बिहार में भी I.N.D.I.A गठबंधन शानदार प्रदर्शन करेगा। INDIA गठबंधन बिहार में 24 से 26 सीटें जीत सकता है। वहीं BJP , JDU , LJP (आर), रालोमो और हम दलों वाला NDA गठबंधन को महज 14-16 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।
इसके अलावा कर्नाटक में भी कांग्रेस की अगुवाई वाला I.N.D.I.A गठबंधन 18 से 20 सीटें जीत सकती है। वहीं DB लाइव ने कर्नाटक में NDA के महज 8 से 10 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है।