नई दिल्ली: फेसबुस और इंस्ट्राग्राम से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राहुल गांधी के विवादित पोस्ट को हटा दिया गया है।
इसमें राहुल ने बलात्कार की शिकार नाबालिक के परिजनों की पहचान सार्वजनिक कर दी थी।
दिल्ली में बीते दिनों एक नाबालिग बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। बच्ची के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ बलात्कार हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
राहुल गांधी मृत बच्ची के परिजनों से मिले और मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर दी।
इस पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) सहित तमाम लोगों ने आपत्ति जताई।
इस मुद्दे पर सबसे पहले ट्विटर ने राहुल के पोस्ट को हटाया और फिर उनका अकाउंट लॉक किया और अब फेसबुक ने भी उनका पोस्ट हटा दिया।
यह कदम फेसबुक ने तब उठाया जब राहुल गांधी ने इस पोस्ट को फेसबुक के कहने के बाद भी नहीं हटाया।
सूत्रों का कहना है कि फेसबुक ने भारतीय कानूनों और गोपनीयता का हवाला देते हुए उस पोस्ट को हटाने का अनुरोध किया था।
जब राहुल की ओर से इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया गया तो कंपनी ने राहुल के पोस्ट को हटा दिया।
उल्लेखनीय है कि राहुल के इस विवादित पोस्ट को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने फेसबुक को बीते दिनों समन भेजा था और राहुल गांधी के पोस्ट को कानून संगत न होने की बात कही थी साथ ही कार्रवाई की मांग की थी।
फेसबुक ने इस संबंध में राहुल को पत्र भेजा और मेल पर संपर्क किया लेकिन राहुल गांधी की ओर से कोई जवाब नही मिला। इसे देखते हुए फेसबुक ने आज पोस्ट हटा दी।
इसी मुद्दे को लेकर बीते दिनों ट्विटर ने भी राहुल गांधी का पहले विवादित पोस्ट हटाया और बाद में अकाउंट लॉक कर दिया था। हलांकि अब ट्विटर ने उनका अकाउंट अनलॉक कर दिया है।