Actress Rituparna Sengupta reached ED office : बुधवार को बंगाल की मशहूर अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता (Rituparna Sengupta) ED के सवालों का जवाब देने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के कोलकाता स्थित दफ्तर पहुंचीं।
वहां राशन घोटाले मामले (Ration Scam cases) में उनसे पूछताछ की गई। इस मामले में उसे दूसरी बार समन किया गया था।
बता दें कि इस अभिनेत्री का नाम उस वक्त सामने आया जब ED अधिकारी राशन भ्रष्टाचार मामले के दस्तावेज की जांच कर रहे थे।