नई दिल्ली: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि “किसान सारथी” एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो किसानों को सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करने की सुविधा देता है।
तोमर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए किसान कृषि विज्ञान केन्द्रों (केवीके) से जुड़कर अपनी भाषा में खेती-बाड़ी से जुड़ी कोई भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर किसान किसी विषय पर कृषि वैज्ञानिकों से कोई सुझाव लेना चाहते हैं तो इस माध्यम के जरिए वो केवीके से संपर्क कर पाएंगे और वहां के वैज्ञानिक किसानों की समस्या का समाधान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस प्लेटफॉर्म को 16 जुलाई के दिन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर किसानों को समर्पित किया गया।
भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ‘किसान सारथी’ लॉन्च किया था। यह प्लेटफॉर्म किसानों की सुविधा के लिए शुरु किया गया है।
जिससे किसान जिस भी विषय पर जानकारी चाहें उन्हें मिल सके व मंडियों के भाव किसान घर बैठे जान सकें।
इस माध्यम के जरिए किसान फसल से जुड़ी कोई भी सुझाव वैज्ञानिकों से ले सकते हैं साथ ही खेती के नए तरीके और नई तकनीकियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।