नई दिल्ली: दिल्ली की तीनों सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान आंदोलनरत हैं। आज इस आंदोलन के छह महीने पूरे हो चुके हैं।
इस मौके पर किसानों ने आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का नेतृत्व किसान नेता राकेश टिकैत कर रहे हैं।जिन्होंने आज काली पगड़ी बांधी है।
इस मौके पर किसानों ने प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका। जिसे बुझाने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई।
दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग पर काले झंडे लगाने के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी के पुतले में अचानक आग लगा दी, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
मौके पर मौजूद गाजियाबाद पुलिस ने पुतले में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद किसानों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली।
उल्लेखनीय है कि किसानों के काला दिवस को ध्यान में रखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली की तरफ से दिल्ली पुलिस ने भी कई लेयर में बैरिकेडिंग की है। मौके पर दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है।