नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच हमारे किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में यह बात कही।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे देश पर इतना बड़ा संकट आया, इसका असर देश की हर एक व्यवस्था पर पड़ा है। लेकिन, कृषि-व्यवस्था ने ख़ुद को इस हमले से काफी हद तक सुरक्षित रखा।”
आगे उन्होंने कहा कि सुरक्षित ही नहीं रखा, बल्कि प्रगति भी की है। इस महामारी में भी हमारे किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया है।
किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन किया, तो इसबार देश ने रिकॉर्ड फसल की भी खरीदी की है।
इस बार कई जगहों पर तो सरसों के लिए किसानों को एमएसपी से भी ज्यादा भाव मिला है।”