देश के सभी राज्यों के राज्यपाल को ज्ञापन देंगे किसान: राकेश टिकैत

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों की ओर से प्रदर्शन को व्यापक बनाये जाने की कोशिश तेज होने लगी है।

इस सिलसिले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को दो बयान दिए।

पहला टिकैत ने कहा कि 26 जून को किसान हर राज्य में राज्यपाल, उपराज्यपाल को ज्ञापन देंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ 5-6 लोगों का दल ही राज्यपाल से मिलने जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसान राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति और सरकार को मामले से अवगत कराना चाहते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ तैयार रहें। जमीन बचाने के लिए आंदोलन तेज करना होगा। उन्होंने कहा कि ये सरकार मानने वाली नहीं है।

इलाज तो करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में कुछ किसानों की गिरफ्तारी के कारण वहां भी मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

Share This Article