श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष एवं श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से कोविड-19 का टीका लगाने का आग्रह करते हुए कहा कि जानलेवा महामारी से लड़ने और जीवन बचाने का यही एकमात्र तरीका है।
डॉ अब्दुल्ला ने एक वीडियो संदेश में कहा, “ कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है।
मैं अपने देश के लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करता हूं क्योंकि इस घातक बीमारी से लड़ने का यही एकमात्र तरीका है।
” उन्होंने उम्मीद जतायी कि लोग अपना पंजीकरण कराएंगे और टीका लगवायेंगे जिससे वे अपनी जान बचा सकें।
इस बीच, श्रीनगर नगरपालिक निगम (एसएमसी) के मेयर जुनैद अजीम मट्टू तथा अन्य ने सोशल मीडिया पर टीके से डरने वाले लोगों के वीडियो अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
श्री मट्टू ने ट्वीट कर कहा, “ मैं फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स के सामने आने वाली चुनौतियों को पूरी तरह से समझता हूं।
मुझे लगता है कि इस तरह के वीडियो को शूट करना और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करना अनुचित है।
” जम्मू-कश्मीर में अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु के 73 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग दोगुना है।
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है, जबकि सबसे कम 39.13 प्रतिशत टीकाकरण कुपवाड़ा में हुआ है।
इसके बाद श्रीनगर में 48 प्रतिशत लोगों को टीके लगाये गये हैं।