भारत

शताब्दी एक्सप्रेस में खराब खाना देने पर लगा 10 लाख का जुर्माना

Fine of Rs 10 lakh imposed for Serving Spoiled food in Shatabdi Express: देहरादून शताब्दी में खराब भोजन की शिकायत पर Catering ठेकेदार पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही देहरादून स्थित ठेकेदार का बेस किचन सील कर दिया है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म ने 24 अगस्त यह आदेश जारी किया है। 22 अगस्त को देहरादून शताब्दी के एक यात्री ने कैटरिंग स्टाफ को खाने में प्लास्टिक धागे की शिकायत की। यात्री ने कहा कि उसे हैंड सैनिटाइजर और टिश्यू पेपर नहीं दिया गया।

इस पर स्टाफ ने दूसरा खाना देने की पेशकश की, लेकिन यात्री ने शिकायत वापस नहीं ली। IRCTC के DGM -कैटरिंग एम. दिनकर ने कैटरिंग ठेकेदार (Doons Caterers) पर 10 लाख का जुर्माना लगाने के आदेश दिया। विभाग देहरादून स्थित ठेकेदार के बेस किचन का ऑडिट करेगा। इसमें बेस किचन की डीप सफाई, ब्रान्डेड खाद्य सामग्री आदि की जांच की जाएगी। तब तक किचन सील रहेगा।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker