पूजा खेडकर पर दर्ज हुई FIR

2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) का IAS सिलेक्शन कैंसिल करने का नोटिस UPSC ने शुक्रवार को जारी कर दिया है।

Central Desk
1 Min Read

FIR lodged against Pooja Khedkar : 2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) का IAS सिलेक्शन कैंसिल करने का नोटिस UPSC ने शुक्रवार को जारी कर दिया है।

UPSC ने पूजा के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। पूजा खेडकर पर ओबीसी और विकलांगता कोटे के दुरुपयोग करने का आरोप है।

इसके अलावा पुणे Collector Office में नियुक्ति के दौरान अपने आचरण को लेकर भी वह जांच के दायरे में हैं। पुणे के District Collector सुहास दिवासे ने ही सबसे पहले पूजा के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम में कर दिया गया था।

Share This Article