Fire broke out in 3 Bogies of Taj Express Train: दिल्ली के सरिता विहार थाने के करीब ताज एक्सप्रेस (Taj Express) में आग की लपटें देखी गईं।
आग लगने की सूचना मिलने पर फौरन ही दमकल गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया। इस बीच यात्रियों ने आग लगी बोगियों से दूसरी बोगियों में जाकर अपने आपको सुरक्षित किया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
दिल्ली के सरिता विहार के पास Taj Express की 3 बोगियों में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलने पर 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची।
DCP रेलवे ने जानकारी देते हुए बतायाक कि ट्रेन में आग लगने की घटना में किसी यात्री को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। समय रहते जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया वहीं आग पर भी काबू पा लिया गया है।
इस संबंध में रेलवे के DCP KPS Malhotra का कहना था कि 3 जून को शाम के करीब 4.41 बजे DD 43 ए पर एचएनआरएस को ट्रेन में आग लगने की सूचना PCR के जरिए मिली थी।
इस सूचना के बाद IO Apollo Hospital के पास घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल से बताया गया कि Taj Express ट्रेन की तीन बोगियों में आग की लपटें उठती देखी जा रही हैं। इसके बाद ही ट्रेन को रोका गया और सभी यात्रियों को सकुशल ट्रेन से उतार लिया गया। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
आग लगी बोगियों से यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए थे या फिर ट्रेन से उतर गए। आग कैसे और क्यों लगी इस पर जांच के बाद ही रेलवे द्वारा कार्रवाई की जा सकेगी।