भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान पटाखों में हुआ विस्फोट, झुलस गए 7 श्रद्धालु

Digital Desk
1 Min Read

Explosion in Chandan Yatra Puri :  गुरुवार को ओडिशा (Odisha) के पुरी (Puri) में भगवान जगन्‍नाथ (Lord Jagannath) की चंदन यात्रा (Chandan Yatra) के दौरान पटाखों के ढेर में आग लगने के बाद विस्फोट (Explosion) होने से 7 श्रद्धालु झुलस गए। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

सभी घायलों को जिला मुख्‍यालय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार मरीजों की हालत नाजुक है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnayak) और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने घटना पर दुख व्यक्त व्यक्त किया है।

नवीन पटनायक और धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्य प्रशासनिक सचिव और जिला प्रशासन को घायलों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।

साथ ही उन्होंने राज्य सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष से घायलों का खर्च भी वहन करनी की बात कही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article