Firing again in Meitei and Kuki communities in Manipur: मणिपुर में कई महीनों से दो समुदाय के बीच विवाद जारी है। मैतेई और कुकी दोनों समुदाय के सशस्त्र सदस्यों के बीच एक बार फिर से गोलीबारी (Firing) हुई है।
पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कुछ सशस्त्र व्यक्तियों ने शनिवार रात पड़ोसी कांगपोकपी जिले में पर्वतीय क्षेत्रों से इंफाल (Imphal) पूर्व जिले के थामनापोकपी और लामलाई इलाकों की ओर गोलियां बरसाईं।
उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीण स्वयंसेवकों ने भी जवाब में गोली चलाईं। इलाके में स्थिति को नियंत्रण करने के लिए सुरक्षा बलों को भेजा गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक घंटे बाद गोलीबारी थम गई और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इंफाल घाटी (Imphal Valley) में रहने वाले मैइती और पर्वतीय इलाकों में रहने वाले कुकी समुदाय के बीच पिछले साल मई से जारी जातीय हिंसा में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। काफी कोशिशों के बाद भी दोनों समुदाय में आए दिन हिंसा की झड़पों की खबर सामने आती रहती है।