पहले माता-पिता का आशीर्वाद, फिर राजघाट और हनुमान मंदिर होते हुए तिहाड़ जेल पहुंचे अरविंद केजरीवाल

Central Desk
2 Min Read

Arvind Kejriwal reached Tihar Jail : शराब घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की 15 दिनों की अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद आज से फिर CM केजरीवाल की रातें तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की सलाखों के पीछे कटेगी।

तिहाड़ जेल में जाने से पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अलग-अलग रंग में नजर आए। घर से निकलने से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। इस दौरान सभी बेहद ही भावुक नजर आएं।

राष्ट्रपिता को पति-पत्नी ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

पहले माता-पिता का आशीर्वाद, फिर राजघाट और हनुमान मंदिर होते हुए तिहाड़ जेल पहुंचे अरविंद केजरीवाल  First blessings of parents, then Arvind Kejriwal reached Tihar Jail via Rajghat and Hanuman Temple.

घर से बाहर निकलते वक्त अरविंद केजरीवाल ने गाड़ी के अंदर से हाथ हिलाकर बाहर खड़े अपने समर्थकों का अभिवादन किया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंचे।

यहां CM Kejriwal के साथ दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत उनके कई सहयोगी नजर आए। यहां आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी उनके साथ नजर आईं।

- Advertisement -
sikkim-ad

राजघाट पर दोनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सीएम के साथ मौजूद अन्य आप नेताओं ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

पहले माता-पिता का आशीर्वाद, फिर राजघाट और हनुमान मंदिर होते हुए तिहाड़ जेल पहुंचे अरविंद केजरीवाल  First blessings of parents, then Arvind Kejriwal reached Tihar Jail via Rajghat and Hanuman Temple.

इसके बाद CM अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां आकर CM केजरीवाल ने भक्ति-भाव से हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।

केजरीवाल यहां हाथ जोड़े भगवान हनुमान के सामने खड़े नजर आए। हनुमान जी की पूजा करने के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर में भी पहुंचे।

शराब घोटाले मामले में फंसे केजरीवाल

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ED ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। सुप्रीम कोर्ट से Arvind Kejriwal को अंतरिम जमानत मिली थी।

इसके बाद वो तिहाड़ से बाहर आए थे और उन्होंने चुनाव प्रचार किया था। जमानत की मियाद आज खत्म हो गई और अब केजरीवाल सरेंडर करने के लिए निकले।

Share This Article