नई दिल्ली: टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा पूरी तरह से ‘टीका कवच’ पा चुके चालक दल के साथ देश ही पहली उड़ान का परिचालन किया है।
एयरलाइंस ने आज बताया कि आज सुबह 8.50 बजे विशेष उड़ान यूके963 दिल्ली से रवाना हुई और पूर्वाह्न 11.10 बजे मुंबई पहुँची।
इस उड़ान के सभी पायलट और केबिन क्रू कोविड-19 के दोनों टीके लगावा चुके हैं।
यही चालक दल वापसी की उड़ान में भी शामिल रहा।
विस्तारा ने दावा किया है कि देश में पहली बार किसी उड़ान में चालक दल के सभी सदस्य पूरी तरह ‘टीका-कवच’ से लैस थे।
उसने बताया कि वह भविष्य में ऐसी और उड़ानों का परिचालन करने की योजना बना रही है।
विस्तारा के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कन्नन कहा कि महामारी के खिलाफ रक्षा का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण है जिसके बल पर दुनिया भर में स्थिति सामान्य हो रही है।
एयरलाइंस लगातार अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों का टीकाकरण सुनिश्चित कर रही है।
यह विशेष उड़ान लोगों में हवाई यात्रा के प्रति विश्वास पैदा करेगा।
कंपनी ने पिछले दिनों कहा था कि उसने अपने लगभग सभी पात्र कर्मचारियों को कम से कम टीके का पहला डोज लगवा दिया है।