मुंबई: यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा सम्बंधी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने अगली सूचना तक 10 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा, कुछ स्पेशल ट्रेनों को बहाल और कुछ को विस्तारित किया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.50 बजे पलिताना पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अगस्त से अगली सूचना तक चलेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09006 पालिताना-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक बुधवार को पलिताना से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन एक सितंबर से अगली सूचना तक चलेगी।
यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, जोरावरनगर, बोटाद जंक्शन, धोला जंक्शन, सोनगढ़ और सीहोर (गुजरात) स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। यह ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।
ट्रेन संख्या 09138 वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन वडोदरा से 06.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.10 बजे दहानू रोड पहुंचेगी।
यह ट्रेन तीन सितंबर से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09137 दहानु रोड- वडोदरा स्पेशल प्रतिदिन दहानू रोड से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.40 बजे वडोदरा पहुंचेगी।
यह ट्रेन 3 सितंबर से चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में विश्वामित्री जंक्शन, मियागाम कर्जन जंक्शन, पालेज, भरूच जंक्शन, अंकलेश्वर जंक्शन, कोसंबा जंक्शन, किम, सूरत, नवसारी, बिलिमोरा जंक्शन, वलसाड, वापी, भिलाड और उमरगाम रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग और चेयर कार कोच शामिल हैं। यह ट्रेन भी पूर्ण रूप से आरक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 09529 पोरबंदर-सोमनाथ अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन पोरबंदर से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.35 बजे सोमनाथ पहुंचेगी।
तीन सितंबर से यह ट्रेन अगली सूचना तक चलेगी। लौटते समय ट्रेन संख्या 09530 सोमनाथ-पोरबंदर स्पेशल प्रतिदिन सोमनाथ से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.15 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन भी तीन सितंबर से ही चलेगी।
यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में रानावाव, तरसाई, वंसजालिया जं, कठकोला, बलवा, जाम जोधपुर, पनेली मोती, भायवदर, उपलेटा, सुपेदी, धोराजी, जेतलसर जं, वदल, जूनागढ़ जं, शापुर, लुशाला, बडोदर, केशोद, मालियाहटिना, चोरवाड़ रोड और वेरावल जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुताबिक ट्रेन संख्या 09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित विशेष प्रतिदिन ओखा से 21.30 बजे चलकर अगले दिन 4.45 बजे राजकोट पहुंचेगी।
तीन सितंबर से यह ट्रेन शुरू होगी और अगली सूचना तक चलेगी। दूसरी ओर से 09479 राजकोट-ओखा स्पेशल प्रतिदिन राजकोट से 23.20 बजे चलकर अगले दिन 6.00 बजे ओखा पहुंच जायेगी। यह ट्रेन चार सितंबर से अगली सूचना तक चलाई जायेगी।
दोनों दिशाओं में ये ट्रेनें मीठापुर, द्वारका, भाटिया, भोपालका, भटेल, खंभालिया, कानालुस, लखबावल, जामनगर, हापा, आलिया बाड़ा, जाम वंथली, हदमटिया जंक्शन और पडधारी स्टेशनों पर रुकेंगी।
ट्रेन संख्या 09495/09496 वडोदरा-अहमदाबाद संकल्प फास्ट पैसेंजर अनारक्षित स्पेशल भी प्रतिदिन चलेंगी।
ट्रेन संख्या 09495 वडोदरा- अहमदाबाद स्पेशल वडोदरा से 06.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 08.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
दूसरी ओर से 09496 अहमदाबाद-वडोदरा स्पेशल अहमदाबाद से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.45 बजे वडोदरा पहुंच जायेगी।
दोनों ओर की ट्रेनें तीन सितंबर से चलेंगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में वासद, आणंद, नदियाड, महेमदावाद खेड़ा रोड, बरेजादी नंदेज और मणिनगर स्टेशनों पर रुकेगी।
सुमित ठाकुर ने बताया कि 09487/09488 महेसाणा-विरमगाम अनारक्षित विशेष (दैनिक) ट्रेनें भी तीन सितंबर से चलेंगी।
ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा से 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.50 बजे विरमगाम पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09488 विरमगाम से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 08.30 बजे महेसाणा पहुंचेगी।
यह ट्रेनें रास्ते में दोनों दिशाओं में लिंच, जोटाना, कटोसन रोड, डेट्रोज, भानकोड़ा और जाक्सी स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 09491/09492 महेसाणा-विरमगाम अनारक्षित विशेष (दैनिक) महेसाणा से 19.30 बजे चलकर उसी दिन 21.00 बजे विरमगाम पहुंचेगी।
फिर विरमगाम से 17.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.50 बजे महेसाणा पहुंचेगी।
यह ट्रेन तीन सितंबर से चलेगी और कटोसन रोड, डेट्रोज और भानकोडा स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 09535/09536 डॉ. अम्बेडकर नगर-रतलाम अनारक्षित डेमू स्पेशल (दैनिक) तीन सितंबर से प्रतिदिन डॉ. अम्बेडकर नगर से 08.55 बजे और रतलाम से 13.00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेनें 12.50 और 16.35 बजे क्रमश: रतलाम और डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 सितंबर, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।
यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में राऊ, राजेंद्रनगर, लोकमान्य नगर, सैफीनगर, इंदौर जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, पालिया, बलौदा टाकुन, अजनोद, फतेहाबाद चंद्रावती गंज जंक्शन, ओसरा, गौतमपुरा रोड, पीरझालर, बड़नगर, सुंदराबाद, रुनिजा, प्रीतम नगर और नौगावां स्टेशनों पर रुकेगी।
बताया गया है कि ट्रेन संख्या 09547/09548 डॉ. अम्बेडकर नगर- रतलाम अनारक्षित डेमू स्पेशल (दैनिक) भी तीन सितंबर से चलेंगी।
ये ट्रेनें डॉ. अंबेडकर नगर से 05.35 बजे और रतलाम से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेनें राऊ, राजेंद्रनगर, लोकमान्य नगर, सैफीनगर, इंदौर जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, पालिया, बलौदा टाकुन, अजनोद, फतेहाबाद चंद्रावती गंज जंक्शन, ओसरा, गौतमपुरा रोड, पीरझालर, बड़नगर, सुंदराबाद, रुनिजा, प्रीतम नगर और नौगावां स्टेशनों पर रुकेंगी।
ट्रेन संख्या 09174/09173 डॉ. अम्बेडकर नगर-ओंकारेश्वर रोड अनारक्षित स्पेशल (दैनिक) तीन और चार सितंबर से चलेंगी।
यह डॉ. अम्बेडकर नगर 17.45 बजे और ओंकारेश्वर रोड से 09.25 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेनें रास्ते में दोनों दिशाओं में पातालपानी, कालाकुंड, चोरल, मुख्तियारा बलवार और बड़वाहा स्टेशनों पर रुकेंगी।
अगली सूचान तक बहाल की जाने वाली ट्रेनों में 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक), 09227/09228 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक), 09441/09444 वांकानेर-मोरबी अनारक्षित स्पेशल (दैनिक) और 09441/09444 वांकानेर-मोरबी स्पेशल शामिल हैं।
पहले से अधिसूचित 05270/05269 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल विशेष (साप्ताहिक) और 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद फेस्टिवल स्पेशल को अगली सूचना तक विस्तारित कर दिया गया है।
विस्तारित होने वाली ट्रेनों में 05560/05559 अहमदाबाद-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक), 05559 दरभंगा-अहमदाबाद फेस्टिवल स्पेशल, 05564/05563 उधना-जयनगर सुपरफास्ट फेस्टिवल विशेष (साप्ताहिक), 05563 जयनगर-उधना फेस्टिवल स्पेशल भी शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 09005, 09006, 09009, 09227, 09228, 05270, 05560 एवं 05564 की बुकिंग 30 अगस्त से तथा ट्रेन नंबर 09138 एवं 09137 की बुकिंग 31 अगस्त से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
इन ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। इन स्पेशल आरक्षित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गयी है।