मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये वसूली के आरोप मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने अंधेरी के एक होटल मालिक का बयान दर्ज किया है।
मंगलवार को इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने मुंबई के पांच होटल मालिकों को समन जारी किया है।
बहुत जल्द ईडी इन सभी होटल मालिकों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज करने वाली है।
ईडी की इस कार्रवाई से अनिल देशमुख की मुसीबतें बढऩे के आसार हैं।
मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर प्रतिमाह 100 करोड़ रंगदारी वसूली का आरोप लगाया था।
इस मामले की गहन जांच के लिए वकील जयश्री पाटिल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
हाईकोर्ट ने रंगदारी वसूली मामले की जांच का आदेश दिया था। जांच केंद्रीय अन्वेषण विभाग (सीबीआई) कर रहा है।
मामला 100 करोड़ रुपयों का होने के कारण मनी लॉड्रिंग एंगल से इसकी छानबीन ईडी भी कर रही है।
इस मामले में पिछले सप्ताह ईडी ने याचिकाकर्ता जयश्री पाटील का भी बयान दर्ज किया था। आज ईडी ने अंधेरी स्थित एक होटल मालिक का बयान दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि उस होटल मालिक ने प्रतिमाह ढाई करोड़ रुपये बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को देने की बात अपने बयान में स्वीकार किया है।
ईडी सूत्रों के अनुसार मामले में अनिल देशमुख के पीए से भी पूछताछ की जाने वाली है।