नई दिल्ली: रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने पहलवान सुशील कुमार के चार साथियों को बीती देर रात कंझावला इलाके से गिरफ्तार किया है।
यह सभी काला आसौदा गैंग के कुख्यात बदमाश हैं और चारों छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर की हत्या मामले में शामिल थे।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, चारों आरोपितों की पहचान ग्राम- खीरी जसोर, जिला- झज्जर, हरियाणा निवासी भूपेंदर उर्फ भूपी (34), ग्राम-आसोड़ा, जिला झज्जर, हरियाणा निवासी मोहित उर्फ भोली (22), ग्राम- आसौदा, जिला-झज्जर, हरियाणा निवासी गुलाब उर्फ पहलवान (24) और ग्राम- खरवार, जिला-रोहतक, हरियाणा निवासी मंजीत उर्फ चुन्नील लाल (29) के रूप में हुई है।
अपने साथी से मिलने आ रहे थे आरोपित
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीती देर रात रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम को गुप्त सूचना मिली कि छत्रसाल स्टेडियम में सागर पहलवान की हत्या में शामिल कला असौदा गैंग-नीरज बवाना गैंग के चार बदमाश अपने एक साथी कला से मिलने के लिए घेवरा मोड़ के पास आने वाले है।
इधर सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई सुदीप, एएसआई नरेंद्र, एएसआई रविंदर, एएसआई दलबीर, हेडकॉस्टेबल विनोद, हेडकॉस्टेबल श्रीकृष्ण सहित घेवरा रेलवे क्रॉसिंग के पास जाल बिछाया।
अलर्ट टीम ने गुप्त मुखबिर के माध्यम से पहचान के बाद चारों आरोपितों को पकड़ लिया।
घटना में शामिल थे चारों आरोपित
वहीं पूछताछ के दौरान चारों आरोपितों ने खुलासा किया है कि चार मई की देर रात वे छत्रसाल स्टेडियम गए थे।
वे रात करीब 12 बजे दो वाहनों, एक स्कॉर्पियो कार और एक ब्रीजा कार से स्टेडियम पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया।
वहीं पुलिस का सायरन सुनते ही वे अपने वाहनों को लेकर भाग नहीं सके, लेकिन उपरोक्त दोनों कारों और अपने हथियारों को मौके पर ही छोड़ फरार हुए। फिलहाल पुलिस चोरों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।