कठुआ में आतंकी हमले में चार जवान शहीद, छह घायल, मुठभेड़ जारी

Central Desk
3 Min Read

Four Soldiers Martyred in Terrorist Attack in Kathua: जम्मू संभाग के जिला कठुआ (Kathua) की पहाड़ी तहसील बिलावर के मछेड़ी इलाके के बदनोता गांव में हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) में सुरक्षाबलों के चार जवान बलिदान और छह घायल हुए है जबकि मुठभेड़ अभी भी जारी है।

वहीं सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान के साथ-साथ जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

कठुआ में आतंकी हमले में चार जवान शहीद, छह घायल, मुठभेड़ जारी  Four soldiers martyred, six injured in terrorist attack in Kathua, encounter continues

जानकारी के अनुसार कठुआ जिले के मछेड़ी इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने जैंडा नाला के पास सैन्य वाहन पर ग्रनेड से हमला कर दिया। आतंकवादियों के हमले के बाद हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। लेकिन यह योजनाबद्ध आतंकवादी हमला था, जिसमें सेना के जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला।

इस हमले में चार जवान बलिदान हो गए और छह जवान घायल बताए जा रहे हैं। अभी मुठभेड़ जारी है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की अन्य टीमें भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचीं हैं। और इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। जबकि आसपास इलाकों को भी अलर्ट कर दिया गया है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। यह इलाका भारतीय सेना (Indian Army) की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कठुआ में आतंकी हमले में चार जवान शहीद, छह घायल, मुठभेड़ जारी  Four soldiers martyred, six injured in terrorist attack in Kathua, encounter continues

बीते दिनों जिला कठुआ के हीरानगर के गांव सैडा सोहल में आतंकियों ने एक घर को निशाना बनाया था। इस दौरान एक नागरिक घायल हुआ और CRPF जवान बलिदान हुआ। जबकि सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए थे और पाकिस्तानी समान और हथियार बरामद हुआ था।

वहीं सूत्रों की मानें तो बीते दिनों जो हीरानगर के गांव सैडा सोहल में आंतकी हमला हुआ था, जिसमें 2 आतंकवादी मार गिराए थे और ठीक उसके दो दिन के बाद उसे क्षेत्र में पानी की तलाश में संदिग्ध उसी क्षेत्र में पाए गए थे जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी।

कठुआ में आतंकी हमले में चार जवान शहीद, छह घायल, मुठभेड़ जारी  Four soldiers martyred, six injured in terrorist attack in Kathua, encounter continues

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी शुरू किया था। गाँव वालों के अनुसार वह पानी भी लेकर गया था। अब क़यास यह भी लगाया जा रहा है कि उस घटना के 2 दिन के बाद उस क्षेत्र में जो संदिग्ध देखा गया था जो पानी लेकर भागा था। वह अपने कुछ साथियों के साथ पहाड़ी दिशा की ओर बढ़ा है।

ठीक उसी क्षेत्र के दूसरी तरफ बिलावर तहसील पड़ती है जहाँ पर आज आतंकी हमला हुआ है जिसमें हमारे 4 जवान बलिदान हो गए हैं शायद ये वही आतंकवादी हो सकते हैं। फ़िलहाल ख़बर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।

Share This Article