वाराणसी से नरेंद्र मोदी INDIA गठबंधन के अजय राय से महज 79,495 मतों से आगे

Central Desk
1 Min Read

Varanasi Lok Sabha seat Narendra Modi is ahead: BJP उम्मीदवार एवं PM नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha seat) से मतगणना के 13वें राउंड में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी INDIA गठबंधन के अजय राय से 79,495 मतों से आगे चल रहे हैं।

नरेंद्र मोदी को अभी तक 2,97,222 और अजय राय को 2,17,727 मत मिले हैं।

PM मोदी के लगातार बढ़त को देख उत्साहित BJP कार्यकर्ता यहां सड़कों पर जश्न मना रहे हैं। BJP पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नई सड़क गीता मंदिर के समीप आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया।

माना जा रहा है कि तीन बजे तक Narendra Modi सहित सातों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। पहड़िया स्थित मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू हुई। मतगणना लगभग 30 राउंड तक चलेगी।

राजनीतिक विश्लेषक से लेकर आम आदमी तक वाराणसी से मोदी की जीत तय मान रहे हैं। उनका कहना है कि जीत का अंतर कितना होगा ये देखने वाली बात होगी। हालांकि शुरुआती दौर में अजय राय ने BJP प्रत्याशी से बढ़त भी बना ली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article