Kishan Reddy: केंद्र सरकार में पर्यटन व संस्कृति राज्य मंत्री गंगापुरम किशन रेड्डी (Kishan Reddy) (जी किशन रेड्डी) एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरे।
BJP ने इस बार भी उन्हें सिकंदराबाद लोकसभा सीट (Secunderabad Lok Sabha seat) से अपना प्रत्याशी बनाया। इस बार भी उन्होंने जीत दर्ज की।
सिकंदराबाद में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही। दोनों उम्मीदवारों को 4 लाख से ज़्यादा वोट मिले। पर इस कड़ी टक्कर में जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस के दानम नागेंदर को 49,944 वोटों से हरा दिया।
तेलंगाना BJP प्रमुख जी किशन रेड्डी ने ट्वीट किया, मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति को मेरा नाम सुझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं।