Amul Milk Price Decrease : प्रमुख डेयरी कंपनी Amul ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कमी (Price Decrease) करने का ऐलान किया है।
अमूल गोल्ड, अमूल फ्रेश और अमूल टी स्पेशल के 1 लीटर पाउच की कीमतों में कमी हुई है। इन सभी दूध के 1 लीटर पाउच की कीमतों में ₹1 घटा दी गई हैं।
नए और पुराने दामों की तुलना
अमूल गोल्ड ₹66 से घटाकर ₹65
अमूल फ्रेश ₹54 से घटाकर ₹53
अमूल टी स्पेशल ₹62 से घटाकर ₹61
बताते चलें यह पहली बार है जब अमूल ने अपने उत्पादों की कीमतों में 1 रुपये तक की कटौती की है।
हाल ही में दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी, लेकिन अमूल का यह कदम उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी लेकर आया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम डेयरी (Dairy) उत्पादों की मांग को स्थिर रखने और ग्राहकों को ब्रांड के प्रति वफादार बनाए रखने में मदद करेगा।