PMKSNY 17th Installment : PM किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं किसानों (Farmers) के लिए एक खुशखबरी है।
दरअसल कल यानी 18 जून को सरकार PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल वाराणसी से देश भर के किसानों के खाते में DBT के जरिए रुपये ट्रांसफर करेंगे।
उक्त बात की जानकारी कृषि मंत्री (Minister of Agriculture) शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दी थी।
गौरतलब है कि PM किसान सम्मान निधि योजना 2019 में मोदी सरकार के द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
तीन किस्तों में किसानों के खातों में इन पैसों को 2,000-2,000 रुपये करके ट्रांसफर किया जाता है। अब तक इस योजना के तहत 16 किस्त जारी हो चुकी है। वहीं कल 17वीं किस्त जारी होने वाली है।
योजना का लाभ उठाने के लिए E-KYC आवश्यक
बता दें कि, सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है।
अगर आप घर पर KYC को पूरा करना चाहते हैं तो PM किसान मोबाइल ऐप (pm kisan mobile app) डाउनलोड करके इस काम को पूरा कर सकते हैं।
साथ ही आप देशभर में बने CSC जाकर भी ई-केवाईसी (e-KYC) कीप्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।