Google Maps Failure: जब हम कभी किसी अंजान जगह में फंस जाते है, तो Google Map हमारा एक मात्र सहारा बनता है। और उस दौरान वो हमें जहां ले जाए हम विशवास करके आगे बढ़ जाते है। लेकिन क्या Google Map के बताए हुए हर रास्ते सही होते है।
क्या हो अगर आपको रास्ता दिखाने वाला ‘गलत रास्ते’ पर ले जाए. Google Maps के साथ कई बार ऐसा हो चुका है. Google Maps से जुड़ा नया मामला केरल से सामने आया है.
गूगल मैप्स की वजह से नदी में गिर गए
दरअसल, टूरिस्ट्स का एक ग्रुप Google Maps के जरिए अपना रास्ता तलाश रहा था, लेकिन ये Group मुसीबत में फंस गया.
हैदराबाद से आए ये लोग साउथ केरल के कुरुप्पनतरा में गूगल मैप्स की वजह से नदी में गिर गए. पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है.
कार नदी में कैसे गिरी?
जब चार लोगों का एक ग्रुप, जिसमें एक महिला भी शामिल है, अलप्पुझा की ओर जा रहा था. चूंकि इलाके में तेज बारिश हो रही थी, इसलिए वे लोग जिस रास्ते पर सफर कर रहे थे, उस पर पानी भरा हुआ था. Tourists को उस Area के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.
इसलिए वे Google Maps के बताए रास्ते पर चल रहे थे. हालांकि, उनकी कार नदी में जा गिरी. कार में सवार सभी चार लोगों को गश्त लगा रही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. इस हादसे में उनकी कार पानी में डूब गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.