नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर के कथित तौर पर कोविड व सेंट्रल विस्टा को लेकर सरकार को निशाना बनाने वाले टूलकिट से जुड़े कुछ लोगों के ट्वीट पर ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ (छेड़छाड़ की गई जानकारी) वाला टैग लगाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय ने अपनी इस आपत्ती से ट्विटर को अवगत करा दिया है।
साथ ही कहा है कि सोशल मीडिया वेबसाइट किसी विषय की सत्यता को प्रमाणित नहीं कर सकती है। यह काम जांच एजेंसियों का है और मामले पर जांच जारी है।
सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने ट्विटर को इस तरह के टैग हटाने को कहा है।
उसने सोशल मीडिया वेबसाइट को जांच प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने की भी हिदायत दी है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेताओं के टूलकीट मामले पर ट्वीट पर ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ टैग लगा हुआ है।
ट्विटर इसका प्रयोग लोगों को जानकारी की प्रमाणिकता को लेकर आगाह करने के लिए लगाती है।
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और केन्द्र में मंत्रियों ने कांग्रेस पर केन्द्र सरकार को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया से जुड़े एक्शन प्लान यानी टूलकिट का इस्तेमाल करने की बात कही थी।
इससे जुड़े डॉक्युमेंट को भी इन नेताओं ने साझा किया था।
दूसरी ओर कांग्रेस ने इसे झूठा बताया था और इसके लिए खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।