भुवनेश्वर: केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिख कर ओडिशा में स्नातक परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं के कैरियर को ध्यान में रखते हुए फाइनल मार्कशीट व प्रोविजनल मार्कशीट देने को कहा है।
केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने अपने पत्र में कहा है कि स्नातक छात्र-छात्राओं ने अगस्त माह के पहले सप्ताह व दूसरे सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षा दी थी लेकिन इसके नतीजे घोषित नहीं किये गए हैं।
विश्वविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाने के कारण विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं।
पात्र में उन्होंने कहा है कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप कर छात्र-छात्राओं को प्रोविजनल मार्कशीट दिलानी चाहिए।
ऐसा होने पर ओडिशा के बच्चों को राज्य के बाहर विश्वविद्यालयों में नामांकन कराने का मौका मिल सकेगा।