Gujarat CM Bhupendra Patel met PM Modi: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी करते हुए यह जानकारी दी।
मुलाकात के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री ने X पर लिखा कि आज नई दिल्ली में वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया और प्रदेश के समग्र विकास के उद्देश्य पर चर्चा की।