Wall Collapsed in Classroom : गुजरात (Gujrat) के वडोदरा के एक प्राइवेट स्कूल (Private School) से दिल दहला देने वाला Video सामने आया है।
दरअसल शुक्रवार को एक प्राइवेट स्कूल में लंच ब्रेक के वक्त अचानक से क्लासरूम (Classroom) की एक दीवार गिर (Wall Collapsed) गई। जिससे करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गए हैं।
दीवार गिरने की यह दिल दहला देने वाली पूरी घटना क्लास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH | Gujarat: One student injured after a wall collapsed at a private school in Vadodara (19/07) pic.twitter.com/BTqTwlPTDH
— ANI (@ANI) July 20, 2024
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार घटना वडोदरा (Vadodara) के वाघोडिया इलाके में स्थित श्री नारायण विद्यालय (Shree Narayan School) की है। जहां शुक्रवार की दोपहर क्लासरूम की एक दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई।
इसके चलते करीब 6 छात्र डेस्क समेत फर्स्ट फ्लोर से सीधे नीचे जा गिरे और घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वडोदरा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यदि स्कूल की इमारत जर्जर थी तो यहां पढ़ाई कैसे चल रही थी।
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल रूपल शाह ने कहा, “दोपहर करीब 12:30 बजे यह घटना हुई। एक तेज आवाज आई, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। एक छात्र के सिर में चोट लगी है। हमने तुरंत सभी छात्रों को बचा लिया। छुट्टी का समय होने के कारण वहां सिर्फ 2-3 छात्र ही थे।”