पुंछ: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हवाला रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए मंगलवार को पुंछ जिले के मेंढर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 25 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार पुख्ता सूचना मिलने के बाद मेंढर इलाके में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान हवाला के 25 लाख रुपयों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इन धन को आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। विस्तारपूर्वक जानकारी की प्रतीक्षा है।