JP Nadda made leader of the House in Rajya Sabha : सोमवार को राज्यसभा में जेपी नड्डा (JP Nadda) नेता सदन का नेता बनाए गए हैं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में वह स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं।
उनसे पहले पीयूष गोयल राज्यसभा के नेता थे, जो इस बार मुंबई की एक सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। ऐसे में राज्यसभा में सबसे वरिष्ठ नेता JP Nadda ही थे, जिन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।
चर्चा है कि उन्हें जल्दी ही BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से मुक्त किया जा सकता है और उनके उत्तराधिकारी की पार्टी ने तलाश तेज कर दी है। अगले कुछ महीनों में ही BJP नए अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है।
बरकरार रहेगा जेपी नड्डा का कद
जेपी नड्डा से पहले Home Minister अमित शाह के पास पार्टी की कमान थी, जिनसे 2020 में उन्होंने जिम्मेदारी पाई थी। जेपी नड्डा का बीते कुछ सालों में तेजी से कद बढ़ा है।
खासतौर पर PM Narendra Modi का उन पर मजबूत भरोसा रहा है। ऐसे में नड्डा को मंत्री पद देना और फिर राज्यसभा में उन्हें नेता बनाया जाना भी एक तरह से उनके कद को बरकरार रखने की कोशिश है।