समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, जस्टिस संजीव खन्ना हुए केस से अलग

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में समलैंगिक विवाह मामले पर बुधवार को सुनवाई टल गई है। मामले पर Supreme Court में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी।

Central Desk
2 Min Read

Hearing on Gay Marriage Postponed in Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में समलैंगिक विवाह मामले पर बुधवार को सुनवाई टल गई है। मामले पर Supreme Court में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी।

5 जजों में से एक जज जस्टिस संजीव खन्ना ने व्यक्तिगत कारणों से खुद को सुनवाई से अलग किया है। दरअसल, पुरुष समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ताओं को झटका देकर सीजेआई DY चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने 17 अक्तूबर 2023 को समलैंगिक विवाह (Gay Marriage) को कानूनी मान्यता देने से इंकार कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट में जजों के चैंबर में बुधवार को पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई होनी थी। वहीं, अब मुख्य न्यायधीश डी वाई चंद्रचूड़ फिर से बेंच का गठन करने वाले है।

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इंकार करने संबंधी उसके पिछले साल के फैसलें की समीक्षा के लिए दायर याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई करने की अनुमति देने से साफ मना कर दिया था।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक लोगों के अधिकारों की जोरदार पैरोकारी की थी, ताकि अन्य लोगों को उपलब्ध वस्तुओं और सेवाओं को पाने में उन्हें भेदभाव का सामना न करना पड़े। इस दौरन कोर्ट ने उत्पीड़न एवं हिंसा का सामना करने वाले(Transgender) समुदाय के लोगों को आश्रय देने के लिए सभी जिलों में गरिमा गृह और संकट की घड़ी में इस्तेमाल करने के लिए समर्पित हॉटलाइन नंबर की व्यवस्था करने को कहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

CJI चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस पी एस नरसिम्हा फैसलें की समीक्षा का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर 10 जुलाई को अपने कक्ष में विचार करने वाले हैं।

Share This Article