मेहुल चोकसी की जमानत पर सुनवाई 11 जून तक स्थगित

Digital News
1 Min Read

नयी दिल्ली: डोमिनिका के उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 जून तक के लिए स्थगित कर दी है।

स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है। इससे पहले संबंद्व मजिस्ट्रेट द्वारा चोकसी की जमानत याचिका खारिज किये जाने बाद उसने वहां उच्च न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर की थी।

चोकसी के स्थानीय वकीलों के दल ने यह याचिका दायर की थी, जिस पर अ न्यायाधीश वायनाटे एड्रियन-रॉबर्ट्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई की।

डोमिनिका न्यूज ऑनलाइन के अनुसार सरकारी पक्ष ने चोकसी की याचिका पर ‘कड़ी आपत्ति’ की और कहा कि इसमें बड़ा जोखिम है और वह देश छोड़कर भाग सकता है।

इसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई 11 जून तक स्थगित कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article