शिमला: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के भावानगर इलाके में बुधवार को भीषण भूस्खलन हुआ।
नेशनल हाईवे-पांच पर हुई घटना में एचआरटीसी की बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए हैं। भूस्खलन की ये घटना निगलसुरी के पास चैरा नामक स्थान पर हुई।
मलबे की जद में आई एचआरटीसी की बस हरिद्वार से किन्नौर के मुरंग जा रही थी। फिलहाल इस हादसे में जानी नुकसान की खबर नहीं है।
किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने फोन पर बताया कि इस भूस्खलन के मलबे के नीचे कई वाहन दब गए हैं।
सेना और एनडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए बुला लिया गया है। पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला अभी जारी है और इस वजह से बचाव अभियान शुरू करने में मुश्किलें आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण लोगों के हताहत होने को लेकर अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है।
मलबे की वजह से हाइवे पर यातायात ठप्प हो गया है और हाईवे के दोनों तरफ गाड़ियां की लंबी कतारें लग गईं हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत 25 जुलाई को किन्नौर जिला के सांगला क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे चट्टानों की चपेट में आने से नौ सैलानियों की मौत हो गई थी।
इस घटना में एक पुल भी धराशायी हुआ था। राज्य में अब तक मानसून सीजन में बारिश से जुड़े हादसों में 233 लोगों की जान जा चुकी है।