भारत

केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, गिरफ्तारी और रिमांड…

कोर्ट ने CBI से जवाब मांगा है।अगली सुनवाई अब 17 जुलाई को होगी। केजरीवाल को CBI ने 26 जून को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से गिरफ्तार किया था।

CM Arvind Kejriwal News : मंगलवार को Delhi High Court में CBI द्वारा गिरफ्तारी (Arrest) और रिमांड (Remand) पर रखने के खिलाफ Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की याचिका पर सुनवाई हुई।

कोर्ट ने CBI से जवाब मांगा है।अगली सुनवाई अब 17 जुलाई को होगी। केजरीवाल को CBI ने 26 जून को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से गिरफ्तार किया था।

केजरीवाल की याचिका पर जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने सुनवाई की। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि FIR 2022 में ही दर्ज की गई थी।

उन्हें अप्रैल 2023 में समन किया गया था और 9 घंटे पूछताछ की गई। उसके बाद से कुछ नहीं किया गया और अब गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी मेमो में कुछ कारण बताए जाने की आवश्यकता होती है।

सिंघवी से कोर्ट ने कहा कि आप गिरफ्तारी को रद्द करके उन्हें हिरासत से छोड़ने की मांग कर रहे हैं।

सिंघवी ने इसका जवाब हां में दिया तो कोर्ट ने पूछा, ‘क्या आपने जमानत याचिका दायर की है?’ सिंघवी ने जवाब दिया कि अभी ऐसा नहीं किया है, लेकिन ऐसा करने जा रहे हैं। कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करके अपना जवाब दाखिल करने को कहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker