जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान तेज करने का निर्देश, गृह मंत्री अमित शाह ने…

Digital Desk
2 Min Read

Action on Terrorist Attack : रविवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू कश्मीर घाटी (Jammu-Kashmir Valley) में आतंकियों के सफाए को लेकर हाई लेवल मीटिंग (Meeting) की।

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, अगले सेना प्रमुख के तौर पर नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आर आर स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए।

शाह ने घाटी के सुरक्षा हालात का जायजा भी लिया। गृह मंत्री ने 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की।

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान (Anti Terrorism Operation) तेज करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

आतंकी वारदात पर लगाम कसने के लिए अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति, अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की तैनाती, घुसपैठ रोधी कवायद, आतंकवाद रोधी अभियानों की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों के बारे में जानकारी ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिछले दिनों की घटनाएं

बता दें कि आतंकवादियों (Terrorists) ने पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए, जिनमें नौ तीर्थयात्रियों और CRPF के एक जवान की मौत हो गई तथा सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए।

कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।

यह घटना दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा से पहले हुई है। यह यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है और 19 अगस्त तक जारी रहेगी।

अमरनाथ (Amarnath) के लिए तीर्थयात्री जम्मू कश्मीर में दो मार्गों-बालटाल और पहलगाम से यात्रा करते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply