भारत

पेपर लीक मामले में लोस में जोरदार हंगामा जारी, 12 बजे के बाद फिर शुरू होगी कार्यवाही

पेपर लीक मामले पर विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Paper Leak Topic in parliament : शुक्रवार को पेपर लीक (paper Leak) मामले को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है।

पेपर लीक मामले पर विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

विपक्ष ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG से जुड़ी कथित अनियमितता का मुद्दा उठाने का फैसला किया इसके बाद इसकी आवाज उठाई गई।

संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई।

बैठक में सर्वसम्मति बनी कि हम NEET के मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। सदन में NEET पर चर्चा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि ये युवाओं का मुद्दा है, इस पर सही तरीके से चर्चा होनी चाहिए।

 NTA की नाकामी के मुद्दे पर चर्चा की आवाज

कांग्रेस के कई सांसदों ने NEET-UG से जुड़ी कथित अनियमितताओं और NTA की नाकामी के मुद्दे पर चर्चा की आवाज उठाई है।

सांसदों ने संसद के दोनों सदन में नोटिस दिए। पार्टी के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन और रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया, जबकि लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य मणिकम टैगोर ने इस विषय पर चर्चा की मांग की और कार्यस्थगन का नोटिस दिया।

नोटिस में क्या कहा गया

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने अपने नोटिस में कहा कि सदन में शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध सभी कामकाज को स्थगित कर, NEET-UG और UGC-NET सहित विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने के साथ-साथ एनटीए की नाकामी पर चर्चा कराई जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker